Sambhal 1978 Riots File Reopend: यूपी में संभल में एक के बाद एक मामले खुलते जा रहे हैं। तो वहीं पुलिस प्रशासन भी बिजली के अवैध कनेक्शनों से लेकर अवैध कब्जों पर सब पर कार्रवाई की गई है। अब संभल के इतिहास को भी खंगालने की तैयारी हो रही है। संभल में 1978 में हुए दंगों (sambhal riots) की एक बार फिर से जांच होगी. इस मामले (cm yogi) को लेकर एसपी ने डीएम (sambhal DM) को पत्र लिखकर जांच के लिए एक अधिकारी को नियुक्त करने के लिए कहा है. इस मामले की जांच पुलिस और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से करेगा और एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट जमा करेगा.
#sambhal1978riots #cmyogi #sambhalriotsnews #yogisarkaronsambhalriots
~PR.85~ED.107~HT.334~